Corona cases are seen to be uncontrollable across the country. In the cases of corona, a rapid boom is being seen every day. Currently, emphasis is being laid on vaccination and testing in the country. The Indian Council of Medical Research, ie ICMR has taken a big step in the growing cases of Corona virus infection in India. ICMR has allowed 6 different testing methods in India.
देशभर में कोरोना के मामले बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. कोरोना के मामलों में रोजाना तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. फिलहाल देश में वैक्सीनेशन और टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च यानी ICMR ने बड़ा कदम उठाया है. ICMR ने 6 अलग-अलग टेस्टिंग के तरीकों को भारत में अनुमति दी है.
#CoronavirusIndia #CoronaTesting #oneindiahindi